बरेली। थाना सुभाषनगर पुलिस ने इटौआ मोड़ के पास मुठभेड़ में तीन गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ है। तस्करों ने 19 मार्च को करगैना चौकी के पास गोवंशीय पशु की हत्या की थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। सुभाषनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को वह पुलिस टीम के साथ फत्तेपुर रोड पर चेकिंग कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली की एक कार से तीन लोग किसी घटना को करने के लिए घूम रहे है। पुलिस इटौआ मोड़ के पास पहुंची तो पुलिस को देखते ही कार सवार तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी और कार छोड़कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी असलम के बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्करों की पहचान रामपुर के थाना गंज के गांव बेल दरान निवासी असलम, प्रेमनगर के बानखाना निवासी आफाक उर्फ आशु और किला के मलूकपुर निवासी मोहम्मद शफीक उर्फ ननका के रूप में हुई। असलम के खिलाफ तीन, आफाक के खिलाफ दो और शफीक के खिलाफ एक मुकदमा विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, एक कारतूस और पशु काटने वाला सामान बरामद किया है।।
बरेली से कपिल यादव