बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे पुलिस ने शनिवार की तड़के सुबह मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों ने कुछ दिन पहले शराब की दुकान में चोरी की थी। आरोपियों ने कई और घटनाएं करना कबूल की है। कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार के मुताबिक ये बदमाश रात में कठपुला पुल के पास से होकर गुजर रहे थे और कहीं घटना करने के चक्कर में थे। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश भमोरा थाने के गांव धनोरा निवासी रविंद्र के बांयें पैर में पुलिस की गोली लग गई। उसके अलावा धनोरा गांव निवासी सियानंद उर्फ श्याम, भमोरा थाने के तजपुरा निवासी गुड्डू, बिशारतगंज थाने के गांव ढका निवासी जगतपाल और बदायूं के थाना दातागंज के गांव सेरहा निवासी अवनीश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पांचों बदमाशों के पास से दो तमंचे, लूटी गई अंग्रेजी शराब व दो बाइक बरामद की गई। इन बदमाशों ने अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी की थी। घायल रविंद्र को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों ने चोरी की और भी घटनाओं को करने की बात कबूल की है। पुलिस पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि वह शराब की दुकानों पर साथियों के साथ मिलकर चोरी करते थे। चोरी किए सामान को राजेश निवासी तजपुरा को चोरी छिपे बेच देते थे। साथ ही बताया कि आरोपियों ने 25 अप्रैल की रात राहुल कुमार निवासी गोल्डन ग्रीन पार्क का उमरसिया मे स्थित कम्पोजिट शाप से 25 पेटी अंग्रेजी शराब और 5 पेटी बियर चोरी की थी और 27 मई को उमरसिया में ही देशी शराब की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया था लेकिन पुलिस के आ जाने पर वहां से भाग गए थे।।
बरेली से कपिल यादव