मुठभेड़ मे ढेर डकैत शैतान के स्वजन को खोजेगी सात जिलों की पुलिस

बरेली। पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात डकैत जगत भट्टा गांव भूपखेड़ी थाना टीला मोड गाजियाबाद निवासी इफ्तेकार उर्फ शैतान के परिजनों की तलाश के लिए सात जिलों की पुलिस जुटेगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने कानपुर नगर, नोएडा, लखनऊ समेत सभी सात जिलों के पुलिस अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। शैतान के शव को लेने भी अभी परिवार या कुनबे का कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा है। दरअसल, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर जसरथपुर गांव निवासी किसान केशर खां के घर पर नवंबर 2024 में नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुस कर हथियारों के जोर पर परिवार को बंधक बनाकर डकैती डाली थी। इस मामले में 4 अक्टूबर को पुलिस ने गांव कुआं डंडा नहर पटरी के पास मुठभेड़ में आदमपुर थाना भोजपुर मुरादाबाद निवासी अफताब उर्फ सैफ और सम्शीपुर थाना मदनापुर शाहजहांपुर के देवेंद्र को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ में शैतान की जानकारी मिली थी। शैतान की गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गुरुवार सुबह नैनीताल हाईवे किनारे बिलवा पुल के पास डकैत शैतान की घेरा बंदी कर उसे मुठभेड़ में ढेर किया गया था। शैतान पर सात जिलों में हत्या-डकैती समेत 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पोस्टमार्टम के बाद शैतान का शव मोर्चरी में रखा गया है, लेकिन अब तक उसका शव लेने परिवार का कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा है। पुलिस की छानबीन में अभी शैतान के सात पते मिले हैं, जिनमें वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, आगरा समेत गाजियाबाद शामिल है। यहां के पुलिस कमिश्नर समेत एसएसपी व एसपी को रिपोर्ट भेजी गई है। रिपोर्ट मिलते ही कुख्यात डकैत शैतान के परिजनों तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीमें जद्दोजहद करना शुरू कर देगी।छैमार गिरोह के जानकार पुलिस कर्मियों की दराज के जिलों में डकैती डालने की में शामिल होकर शादियों के जरिए पहुंच कर रेकी करते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *