मुठभेड़ मे घायल हुआ बदमाश, तीन शातिर गिरफ्तार, चोरी का ट्रक बरामद

बरेली। शुक्रवार की रात बारादरी पुलिस ने भरतौल रोड पर मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को दबोच लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, चोरी किया गया कैंटर ट्रक और चाबियों का गुच्छा बरामद किया है। थाना बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश भरतौल रोड पर दिल्ली से चुराया गया ट्रक बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश रहीम उर्फ बाबू उर्फ बट्टा, निवासी चंदोई, थाना इस्लामनगर (वर्तमान में दक्षिणी दिल्ली), के दाहिने पैर मे गोली लगी। घायल को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। उसके दो साथी सहजान पुत्र साहिद और साकिब पुत्र इदरीश (निवासी भवानीपुर खल्ली, थाना सहसवान, बदायूं) को मौके से दबोच लिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, चोरी किया गया कैंटर ट्रक (DL1GE0610) और चाबियों का गुच्छा बरामद किया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे विभिन्न प्रकार की चाबियों की मदद से सड़क किनारे खड़े ट्रकों को निशाना बनाकर वाहन चोरी करते थे। बदमाशों ने बताया कि उनके पास कई प्रकार की चाबियां हैं। जिनसे वह सड़क किनारे खड़े ट्रकों की लॉक तोड़कर चोरी कर लेते हैं। पुलिस ने उनके पास से दिल्ली से चोरी कैंटर बरामद किया है। इस कार्रवाई में बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय के साथ उपनिरीक्षक जगत सिंह, कुशलपाल सिंह, सनी चौधरी, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार, कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी, अवनीश कुमार और मनोज कुमार शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *