मुठभेड़ मे गैंगस्टर समेत साथी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, दरोगा-सिपाही भी घायल

बरेली। जनपद के थाना इज्जतननगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर सचिन सैनी उर्फ चुटकुला और उसके साथी अभिषेक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। सचिन सैनी के दाहिने पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में दरोगा और सिपाही भी घायल हुए है। संदिग्धों और वाहनों की चेकिंग के दौरान मुठभेड़ सोमवार की आधी रात मल्हपुर पुलिया के पास हुई। बदमाशों के तीन साथी मौका पाकर भागने में कामयाब हो गए। इनकी तलाश की जा रही है। सोमवार रात को इज्जतनगर चौकी प्रभारी अनूप सिंह हमराहों के साथ मल्हपुर की पुलिया के पास संदिग्धों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। पुलिस को कलापुर पुलिया की ओर से दो बाइक पर सवार पांच लोग आते दिखे। रोकने का प्रयास करने पर बाइक सवारों ने डंडे से प्रहार कर बाइकों को बिथरी चैनपुर नहर की ओर दौड़ा दिया। इससे चौकी इंचार्ज अनूप सिंह और कांस्टेबल राजेश कुमार घायल हो गए। पुलिस टीम ने थाने को सूचना दी और बाइक सवारों का पीछा शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद थाने की सरकारी जीप से बाइक सवारों को आगे से घेरने की कोशिश की गई। खुद को घिरता हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दाहिनी पैर में गोली लगने से सीबीगंज थाने के मथुरापुर निवासी गैंगस्टर सचिन सैनी उर्फ चुटकुला गिर गया। सचिन की बाइक पर ही बारादरी थाने के कांकड़ टोला निवासी अभिषेक चौधरी भी था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने 32 बोर का तमंचा, कारतूस, 3,900 रुपये, दो मोबाइल, एक डंडा और चोरी की एक बाइक बरामद की है। बदमाशों के फरार साथियों के नाम राहुल शर्मा निवासी छोटी बिहार के खिलाफ 11, शेर सिंह उर्फ शेरा निवासी बरी नगला थाना कैंट के खिलाफ सात और सुनील निवासी अमरिया थाना कैंट के खिलाफ 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *