मुठभेड़ मे अंतरराज्यीय गिरोह के आठ बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर मे लगी गोली

बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज और एसओजी की टीम ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान अंतरराज्यीय गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए बदमाशों से अवैध हथियार, चोरी के मोबाइल फोन, बिना नंबर प्लेट की बाइक और नकदी बरामद की गई है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि थाना सीबीगंज प्रभारी को सूचना मिली थी कि टियूलिया पुल के पास कुछ संदिग्ध देखे गए हैं। इस पर सीबीगंज थाना प्रभारी ने फतेहगंज पश्चिमी प्रभारी के साथ मिलकर पुलिस बल को लेकर बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई मे पुलिस ने आठ बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश विकास कश्यप को गोली लग गई। जिसे जिला अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार बदमाश दिल्ली, हरियाणा, बदायूं, बरेली और हरदोई के निवासी है। ये गिरोह लूट और नकबजनी कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। सोमवार तड़के ये बदमाश लूट करने की फिराक थे। उससे पहले ही पुलिस ने बदमाशों को दबोच लिया। जिसमे विवेक उर्फ राणा निवासी बदायूं, रामपुर निवासी अखिलेश सिंह, बरेली के फतेहगंज पश्चिमी निवासी सोनू कश्यप, सर्वेश कश्यप निवासी फतेहगंज पश्चिमी, बरेली, सागर सहराबत निवासी अलीपुर दिल्ली, आशु शर्मा निवासी अलीगढ़, श्याम सुंदर निवासी बिलसी बदायूं, विकास कश्यप निवासी थाना इस्लामनगर बदायूं को गिरफ्तार किया। पूछताछ मे बदमाशों ने बताया कि वे दिल्ली और हरियाणा में मोबाइल स्नेचिंग और लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके है। गिरोह का सरगना सर्वेश कश्यप है। उसने बताया कि बरेली मे गैंग बनाकर सोने-चांदी की दुकानों और हाईवे पर लूट की साजिश रची थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *