मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 5 गौ तस्करों को 6 कुंतल मास के साथ किया गिरफ्तार

*मुठभेड़ में दरोगा सुनील राठी दाहिने कंधे पर लगने से घायल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- थाना क्षेत्र के गांव सोरहा में दो दिन पहले गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से गांव में तनाव पैदा हो गया था। गौ तस्कर नहर की पुलिया के पास प्रतिबंधित पशुओं का वध कर मास ले गए थे उनके अवशेष वहीं फेंक गए थे। सोमवार को मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी अशवनी कुमार ने फोर्स के साथ ए0 एन0 ए0 रोड पर मुठभेड़ कर पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें दो मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, मुठभेड़ के दौरान दो मोहम्मद फरहान पुत्र मोहम्मद शाकिर निवासी मोहल्ला बजरिया थाना गंज जिला रामपुर के दाहिने पैर में गोली व अफसर पुत्र वकील खान निवासी अम्बरपुर थाना भोजीपुरा के बाएं पैर में गोली लगी,
जमशेद उर्फ भूरा पुत्र वजीर कुरैशी निवासी मुंशी मस्जिद बजरिया खानसामा थाना गंज ,सलीम खां पुत्र अशफाक खां निवासी अब्दुल्लापुर मिलक गब्बर खां पुत्र सुददी खां निवासी पहलाद पुर मजरा अंबरपुर भोजीपुरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अरबाज खान पुत्र रजा अली निवासी मुंशी मस्जिद खानसामा भूरा कुरेशी निवासी खाता नगरिया थाना मिलक मौके से फरार हो गए ।पुलिस ने आरोपियों के पास से एक सेंट्रो गाड़ी ,एक मोटरसाइकिल, छह कुंटल गोमांस, एक कुल्हाड़ी ,दो छुरी, छह गुप्ती, बरामद कर। गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अश्वनी कुमार एस आई सुनील राठी एस आई नरेंद्र सिंह कांस्टेबल बाबर खान लक्ष्मीनारायण दिनेश गौड़ तरुण यादव सचिन पवार शामिल थे।

– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *