बरेली। गौकशी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने और भी ज्यादा सख्ती शुरू कर दी है। सोमवार की सुबह तड़के पुलिस ने एक तस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिनकी तलाश मे पुलिस लगातार दबिश दे रही है। तीनों तस्कर गाय को खींचकर जंगल की ओर ले जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की सुबह करीब चार बजे की है। बिथरी पुलिस की गश्त के दौरान पुरनापुर पर मोड़ पर तीन युवक एक गौवंश को जबरन जंगल की ओर ले जाते हए दिखाई दिए। पुलिस के मुताबिक जैसे ही पुलिस ने तीनों तस्करों की घेराबंदी शुरू की। उन लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही मे एक तस्कर के पैर मे गोली लग गई। पैर मे गोली लगने पर तस्कर वही गिर गया। जबकि उसके दोनों साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए तस्कर ने बताया कि वह भोजीपुरा के भूड़ा गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि वह गोकशी के लिए गोवंश को ले जा रहे थे। आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। दोनों फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।।
बरेली से कपिल यादव