सहारनपुर- किसी लूट की बडी घटना को अंजाम देने जा रहे,चार कुख्यात बदमाशो को थाना जनकपुरी पुलिस ने एक मुठभेड के दोरान किया गिरफ्तार।बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने देशी तमन्चे,जिन्दा एवम खोखा कारतूस तथा चाकू एवम एक मोबाइल फोन बरामद किया।
आपको बता दे,कि थाना जनकपुरी के उप-निरीक्षक बीनू सिह अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक प्रदीप यादव सहित हेड कांस्टेबल हरेन्द्र सिह.कांस्टेबल गौरव,दीपक सुभाष चन्द तथा सचिन शर्मा के साथ कल देर रात्रि लगभग 9,30 बजे गस्त पर थे,कि अचानक देहरादून रोड पर स्थित मून स्टार ढाबे के पीछे चार बदमाश शहजान उर्फ जोना पुत्र इरफान,मोहसीन पुत्र मुस्तकिम,तासिन पुत्र मुख्तियार तथा शाहरूख पुत्र मुख्तियार सभी।सभी निवासी ग्राम सडक दुधली यहा खडे होकर किसी बडी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक मे थे,कि अचानक पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायर झोकने शुरू कर दिये,लेकिन पुलिस टीम ने भी हिम्मत नही हारी ओर अपने साहस का परिचय देते हुए इन चारो बदमाशो की घेराबन्दी कर इन सभी को धर दबोचा।पकडे गये बदमाशो के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा दो देशी तमन्चे,दो जिन्दा दो खोखा कारतूस सहित दो चाकू एक मोबाइल फोन बरामद किया।सभी बदमाशो का चालान काटकर जेल भेज दिया है।एस,आई,बीनू सिह ने बताया,कि यदी यह बदमाश समय रहते ना पकडे जाते.तो किसी बडी लूट की घटना को जरूर अंजाम दे देते।
मुठभेड़ के बाद असहलो व मोबाइल सहित चार बदमाश गिरफ्तार: भेजे गये जेल
