मुठभेड़ के दौरान तीन गौ तस्कर गिरफ्तार,दो के पैर में लगी गोली

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र में गौ तस्करी के आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान मुठभेड़ हुई। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दो आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार तड़के थाना निगोही क्षेत्र में ग्राम ऊनकला स्थित कठिना नदी के पास पुलिस और गौ मांस तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तस्करों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और पुलिस की ओर से की गई जबावी कार्यवाही में थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम तालगांव निवासी नसीम तथा सलमान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल नसीम, सलमान और उनके तीसरे साथी अफजाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके दो साथी अनस और नईम मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए। तस्करों के कब्जे से पुलिस को अवैध हथियार, कारतूस, पशु काटने के औजार तथा एक सेंट्रो कार बरामद हुई है।

– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *