शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करो के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक गौ तस्कर घायल हो गए जबकि उसका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया है पुलिस क्षेत्राधिकारी पुवायां प्रवीण मलिक ने बुधवार को बताया कि रात करीब साढ़े बारह बजे थाना खुटार क्षेत्र में तुलापुर से कोल्हूगाढा की तरफ जा खडंजे पर तेलो वाली पुलिया की नहर पटरी के पास पुलिस और गौ तस्करो के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तस्कर ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और पुलिस की ओर से की गई जबावी कार्यवाही में खुटार क्षेत्र के गांव जादमपुर निवासी मुजीबुर्रहमान उर्फ नेता(35) पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी जनपद पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव केसरपुर निवासी भूरे खां फरार हो गया पुलिस ने घायल तस्कर गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के कब्जे से पुलिस को पशु काटने के औजार,अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा
