बिहार/ मुज़फ़्फ़रपुर- हमारी रुचि इसमे है कि मुजफ्फरपुर बाईपास का कार्य हो,और किसानों का भी नुकसान न हो। उक्त बात माननीय मंत्री,पथ निर्माण विभाग नंद किशोर यादव ने एन एच 77 (हाजीपुर- मुजफ्फरपुर खंड )हेतु अर्जित की जाने वाली भूमि से संबंधित आहूत बैठक में कही। उन्होंने कहा कि उक्त निर्माण से मुजफ्फरपुर विकास के पथ पर और तेजी से अग्रसर होगा।उन्होंने कहा किया कि यह एक पहल है। तकनीकी एवं कानूनी पहलू के वावजूद बेहतर तालमेल से रास्ता निकालने का यह एक प्रयास है। माननीय मंत्री जी ने कहा कि रखे गए प्रपोजल पर आप अपनी सहमति देते हैं तो दो माह के अंदर आपको राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।वही बैठक में उपस्थित माननीय मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग श्री सुरेश शर्मा ने उपस्थित किसानों से भावुक अपील किया कि जिले के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर आप सार्थक पहल करे ताकि इस मुद्दे का समाधान हो साथ ही आम आवाम की तकलीफे भी दूर हो सके। उन्होंने कहा कि परस्पर तालमेल से कोई न कोई रास्ता निकलेगा ही। कहा कि आपके मदद और सहयोग ही विकासः का मार्ग प्रशस्त करता है। बैठक में बताया गया कि भूमि के प्रकार में कई बार परिवर्तन हुआ।अंतिम परिवर्तन 2012 में हुआ। किसानों को आश्वासन दिया गया कि भूमि का वर्गीकरण जो 2012 में हुआ उसका अनुमोदन केंद्र से करवाया जाएगा साथ ही किसानों को दी जाने वाली मुआवजा की शेष राशि का भुगतान के क्रम में भुगतान की तिथि तक का सूद दिया जाएगा। यानी अगर भुगतान आज की तिथि में होता है तो बकाये राशि पर सूद की गणना आज की तारीख तक होगी। किसानों द्वारा एक सप्ताह का वक्त लिया गया है। वे विचार करके इस मामले पर अपना पक्ष रखेंगे।मालूम हो कि हाजीपुर- मुजफ्फरपुर खंड में एन एच की कुल लंबाई 34 किलोमीटर है।कुल प्राक्कलित राशि 177.5 करोड़,कुल प्राप्त आवंटन 99.85 करोड़ कुल वितरित राशि-61.92 करोड़ है। कुल राजस्व ग्रामो की संख्या 36 है। जिला भूअर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी 36 प्रस्ताव में 80 प्रतिशत मुआवजा भुगतान करते हुए NHAI को दखल कब्जा सौपा जा चुका है।NHAI द्वारा उपलब्ध कराए गए राशि मे से 61 करोड़ 10 लाख 84 हजार 6 सौ 15 रुपये का मुआवजा भुगतान हित सम्बद्ध भू-धारियों को किया गया है। बैठक में स्थानीय सांसद श्री अजय निषाद ,जिलाधिकारी मो०सोहैल,बोचहां विधायक बेबी कुमारी,कुढ़नी विधायक श्री केदार गुप्ता,अपर समाहर्ता रंगनाथ चौधरी, जिला भूअर्जन पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- अंजुम सहाब, ब्यूरोचीफ- मुज़फ़्फ़रपुर