मुजफ्फरनगर हुआ कोरोना मुक्त:विदाई के वक्त डॉक्टरों ने ताली बजाकर किया उत्साह वर्धन

मुज़फ्फरनगर/मंसूरपुर – जनपद मुज़फ्फरनगर में शनिवार का दिन जिले के लिए मील का पत्थर साबित हुआ क्योंकि आज कोरोना से ग्रस्त अंतिम मरीज भी ठीक हो गया जिससे अब जिला कोरोना मुक्त हो गया । मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सहित सी एम ओ एंव अन्य डॉक्टरों ने नागरिको से सावधानी बरतने व नियमो का पालन करने की अपील की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद अब सभी मरीजो की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद करोना मुक्त हो गया है अब तक जनपद मे आये 24 पीड़ित सभी मरीज पूर्ण स्वस्थ हो चुके है ,आज जनपद की सुबह नई आशा की किरण लेकर आई ।

मंसूरपुर थाना क्षेत्र के मु0 नगर मेडिकल कालेज अस्पताल मे भर्ती कोरोना के अंतिम मरीज की आज रिपोर्ट निगेटिव आने पर जनपद कोरोना मुक्त हो गया यह जिले के लिए सुखद बात है।

आज इस अंतिम मरीज को ठीक होने पर उसे उसके घर भेज दिया गया जिसके चलते मैडिकल कालेज मे आज इस मरीज को फूलों के बुके देकर एंव तालियां बजाकर उसका उत्साह वर्धन करते हुए हंसी खुशी उसे घर के लिए विदा किया गया इस दौरान सभी के चेहरे पर खुशी थी ।
इस अवसर पर चिकित्सको की अपार दिन रात की मेहनत कर्तव्य परायणता को मरीज व उसके परिजनो के साथ साथ जिले भर मे हर किसी ने सलाम किया व चिकित्सकों के काम की जमकर तारीफ की।

सोशल मीडिया पर दिनभर चिकित्सको व अधिकारियों की तारीफ भी होती रही अब इस तरह जनपद में एक भी करोना पीड़ित मरीज नही रहा है और जिला कोरोना मुक्त बन गया है।

बता दे कि अब तक मिले 24 कोरोना पीडित केसो का इलाज जनपद के ही मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में चल रहा था ।

यहां इस काम मे सफल फिल्म निर्माण की तरह परदे के पीछे के डायरेकटर की भूमिका मे कई चेहरे अपनी टीम के साथ शामिल थे।

बता दें कि यहा मैडिकल कालेज के प्रधानाचार्य (कर्नल )राणा डा0 सुरेंद्र एवं कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 कीर्ति गोस्वामी के बेहद कुशल ,पारखी नेतृत्व में जनपद के स्वास्थ्य विभाग की कुशल,पारंगत सहयोगी चिकित्सकों की सयुक्त टीमों के द्वारा सभी कोरोना पीडितो का इलाज किया गया है।

यहाँ चिकित्सको ने दिन रात मेहनत कर कोरोना के अब तक भर्ती हुए 24 मरीजो को पूरा ठीक करने के लिए जी जान लगा दिया था,
यही नही मुजफ्फरनगर जनपद मे कोरोना मरीजो के स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सको ने उच्च मापदंडों के साथ बेहतर सुविधाएं प्रदान की थी।

जिसका सुखद परिणाम आज अंतिम मरीज के ठीक हो जाने पर हम सबके सामने आ गया।
जनपद मुजफ्फरनगर में अभी तक कुल 24 कोरोना के मरीज मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में भर्ती कराए गए थे।

जिनमें से सभी 24 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं सभी ठीक हुए मरीज
मुजफ्फरनगर के स्वास्थय परिवार कल्याण विभाग व मैडिकल कालेज के चिकित्सको अधिकारियो को बार -बार साधुवाद दे रहे है।

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती चल रहे अंतिम मरीज की जब शनिवार को रिपोर्ट निगेटिव आई तो सभी चिकित्सको का खुशी का ठिकाना नही रहा बाद मे इस मरीज की मैडिकल कालेज से छुट्टी कर दी गई इस दोरान ठीक हुए मरीज पर फूलों की वर्षा भी की गई ओर फूलों के बुके दिये गये ओर कोरोना से जंग जितने पर इस ठीक हुए आखिरी मरीज ने सभी मैडिकल कालेज के प्रधानाचार्य व सी एम एस ओर वहा कोरोना मे काम कर रहे सरकारी चिकित्सको की टीम का व मुख्य चिकित्सक अधिकारी डा0 परवीन कुमार चोपड़ा व अन्य अफसरों को भी दिल से धन्यवाद दिया ।

इस मरीज के स्वस्थ होकर घर जाने के बाद अब जनपद कोरोना मुक्त हो गया है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0परवीन कुमार चोपड़ा ने जनपद के नागरिको से अनुरोध किया है कि कोरोना से बचने के लिए सभी नियमो का पालन करें
सभी नागरिक मास्क पहने व सामाजिक दूरी के नियमो का पालन करे जरा सी लापरवाही संकट मे डाल सकती है।।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *