मुख्य परीक्षा मे रह गए हैं कम दिन, समय पर सिलेबस भी पूरा करने की चुनौती

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसी साथ कॉलेज वालों को एक और टेंशन होने लगी है। क्योंकि परीक्षा का समय नजदीक है और समय पर सिलेबस भी पूरा करने की चुनौती है। ऐसे में कॉलेज वालों को टेंशन सता रही है कि कम समय में सिलेबस कैसे पूरा हो पाए। वहीं दूसरी ओर परीक्षा के प्रश्नपत्र भी लगभग तैयार हो चुके है। यदि बिना पढ़ाई के ही परीक्षा हो गई तो परीक्षा में सैकड़ों छात्र-छात्राएं फेल भी हो सकते है। परीक्षा से पहले सिलेबस पूरा कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बिजनौर, संभल , रामपुर, धामपुर, पीलीभीत जिले के कॉलेजों को निर्देश भी जारी कर दिए है। सबसे ज्यादा परेशानी प्रोफेशनल कोर्स वाले कॉलेजों में है। क्योंकि कोरोना महामारी के कारण कई माह तो कॉलेजों में पढ़ाई ही नहीं हुई। जिस कारण सिलेबस पीछे छूट गया। अब कॉलेज वाले आनन फानन में तेजी से सिलेबस पुरा कराने की तैयारी में है। कई शिक्षक ऐसे है जिन्होंने कम समय में सिलेबस पूरा कराने के लिए शार्टनोट्स भी तैयार कर लिए है। जिससे की बेहद कम समय में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई पूरी हो जाए और आसानी से समझ में आ जाए। क्योंकि परीक्षा भी नजदीक है ऐसे में सिर्फ उन्हीं बिंदुओं को ही पढ़ाई कराई जा रही है जोकि परीक्षा में आने की संभावना है। बता दें कि एलएलबी समेत अनेकों कोर्स ऐसे है जिनमें अभी तक सिलेबस पूरा ही नहीं हुआ है। जबकि एग्जाम की तिथि घोषित हो चुकी है। छात्र भी इसी बात से परेशान है कि बिना परीक्षा के एग्जाम कैसे देंगे। इस बात को लेकर बीते दिनों पहले ही छात्र नेताओं ने परीक्षा नियंत्रक का घेराव कर परीक्षा का समय बढ़ाने की मांग की थी। छात्रों का कहना है कि अभी तक आधा भी सिलेबस नहीं कराया गया है तो ऐसे में परीक्षा कैसे दे पाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *