नागल /सहारनपुर- नागल विकास खंड में
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शुक्रवार को 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया, कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को सरकार द्वारा दिए गए उपहार देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
मुख्य अतिथि भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जो यह शुरुआत मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा की गई है वह काबिले तारीफ है क्योंकि इस योजना के तहत वास्तविक निर्धन कन्या को ही इस योजना का लाभ मिलता है जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में पात्र गरीब कन्याओं को इसका सही रूप से लाभ नहीं मिल सका था, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जातिवाद व वर्गवाद से ऊपर उठकर लागू की जा रही है आज भी इस कार्यक्रम में विभिन्न जातियों के छह हिंदू और पांच मुस्लिम कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया, कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को दहेज के रुप मे करीब दस दस.हजार रुपए का सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। सभी नव विवाहित जोड़ों के घरातियों व बरातियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी, कार्यक्रम में पहुंचे जिला एवं ब्लाक स्तर के भाजपा नेताओं ने भी नव दंपति को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र चौधरी ने सभी नव दंपत्तियों को व्यक्तिगत रूप से पांच पांच सौ रुपए का कन्यादान दे शुभाशीष दिया। इस दौरान मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, एडीओ अजीत सिंह, चमन सिंह, डा. विकास पाल, पपिन चौधरी, सुनील कुमार, हरीश त्यागी, स्वराज, महबूब प्रधान, राजबीर प्रधान, फिरोज, सेठपाल प्रधान व महेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी की रिपोर्ट