मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस बर्ष 1985 बेटियों के हाथ होंगे पीले

बरेली। जनपद मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाली शादियों का लक्ष्य शासन की ओर से निर्धारित कर दिया गया है। इसके बाद डीएम ने नगर निगम, निकायों के ईओ और बीडीओ को तैयारियां करने के आदेश जारी कर दिए है। हालांकि अभी शादियां कराने की तिथि तय नहीं की गई है। सरकार सामूहिक विवाह योजना के तहत ऐसे परिवारों की बेटियों की शादी कराती है, जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होते है। समाज कल्याण विभाग की ओर से शादियां कराई जाती हैं। शासन ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1985 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य जिले को दिया है। टारगेट आने के बाद जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। डीएम रविंद्र कुमार ने जारी आदेश में कहा है कि अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराते हुए ऑनलाइन आवेदन भराए जाएं। पात्रता का विशेष ध्यान रखा जाए। वही मीरगंज तहसील की चार नगर पंचायतों में 40 जोड़ों की प्रशासन शादी करायेगा। शासन द्वारा तय किए लक्ष्य के अनुसार नगर पंचायत मीरगंज में 10, फतेहगंज पश्चिमी में 10, शाही में 10 व शीशगढ़ में 10 जोड़ों की इस योजना में शादी होगी। विकास खंड मीरगंज में 120 व फतेहगंज पश्चिमी में भी 120 जोड़ों की सामूहिक विवाद समारोह में प्रशासन शादी करायेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम की अभी तिथि नियत नहीं हुई है। डीएम ने इस संबंध में अधिशासी अधिकारी व बीडीओ को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन एक जोड़े की शादी पर 51 हजार रुपए खर्च करती है। शादी करने पर जोड़े को 35000 रुपयों का चेक एवं 11000 रुपयों का सामान दिया जाता है। पांच हजार रुपए दूल्हा व दुल्हन व उनके परिजनों के खाने पर खर्च होते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *