प्रयागराज। ब्लॉक बहादुरपुर परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत कुल 38 जोडे़ फेरा लेकर शादी के सूत्र बंधन में बंध गए। जिसमें 30 बहादुरपुर और 10 सहसों ब्लॉक के जोडे़ शामिल थे। सामूहिक विवाह की सूची मे कुल 45का लक्ष्य रखा गया था जिसमें 38 जोडें ही उपस्थित रहे । इस दौरान सभी दूल्हे ढोल ताशे की धुन पर थिरकते हुए मंडप तक पहुंचे जहां 38 जोड़ियों ने शादी रचाई। जिसमें दो मुस्लिम समुदाय जोड़ी का निकाह कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भाजपा गंगा पार जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार द्विवेदी ने सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना को गरीब लाचार परिवार के लिए हितकारी बताया कहा कि इस योजना से कितने गरीब परिवार का घर बस रहा है इन सब की दुआ से योगी सरकार हर गरीबों तक लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। वहीं ब्लॉक प्रमुख अरुणेंद्र यादव व सहसों ब्लाक प्रमुख गीता देवी ने भी सरकार की इस योजना को सराहा। योजना के तहत सभी जोड़ियों को गिफ्ट के रूप में कपड़े बर्तन कुकर पायल बिछिया एयर बैग तथा लड़की के खाते मे 35हजार रुपए भेंट किए गए। इस दौरान एडीओ पंचायत रमाशंकर तिवारी एडीओ कोआपरेटिव आलोक त्रिपाठी एडीओ आईएसबी शंभू नाथ यादव सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 38 जोडे़ शादी के सूत्र बंधन में बंधे
