मुरादाबाद- जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता कार्यो की कलेक्टेट सभागार में समीक्षा करते हुए कार्यदायीं संस्थाओं को निर्देश दिये हैं कि 25 लाख से ऊपर के लोकार्पण योग्य कार्यो की सूची डीएसटीओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कार्यदायीं संस्थाओं को पूर्ण कार्यो को तत्काल हैण्डओवर करने के निर्देश दिये हैं तथा अपूर्ण कार्यो को कार्य में गति लाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देेश दिये हैं। आर0ई0एस0 द्वारा बनाये गये 10 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को जिलाधिकारी ने अधीशासी अभियन्ता आर0ई0एस0 को लोकार्पण की तैयारी के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने विभाग से संबंधित कार्यो को अपने स्तर से भी देखना सुनिश्चित करें।
रामगंगा नदी पर बने चट्टा पुल की परत हर दो माह में उखड़़ जाने तथा पुल पर बार-बार कार्य चलते रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पुल पर लगाई गई सामग्री की जांच करने के निर्देश दिये। सम्भल रोड पर बने गांगन नदी के पुल की अप्रोच रोड न बनी होने पर सेतु निगम ने बताया कि विद्युत के पोल शिफ्ट न होने की बजह से अप्रोच रोड़ में बिलम्व हो रहा है, जबकि विद्युत भुगतान को भुगतान कर दिया है। जिलाधिकारी ने सेतु निगम को निर्देश दिये कि मेरे स्तर से विद्युत विभाग को तत्काल पत्र भिजवाकर अप्रोच रोड बनवाने की कार्यवाही की जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सी0 इन्दुमति, जिला विकास अधिकारी के0के0सिंह, परियोजना अधिकारी, अधीशासी अभियन्ता, जल निगम, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, डीपीआरओ, वीडीओ, एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी सहित कार्यदायीं संस्थाओं सीएनडीएस, राजकीय निर्माण निगम, पैकफेड, समाज कल्याण, उप निदेशक निर्माण अधिकारी /प्रतिनिधि उपस्थित थे।