मुख्यमंत्री राजे ने आज अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया

जयपुर/राजस्थान। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय दहमीकलां, जयपुर में राज्यस्तरीय समारोह में अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया। राज्य के सभी ज़िलों में ज़िला प्रभारी मंत्री तथा ब्लॉक स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी आज ही इस योजना का शुभारंभ करेंगे।

अन्नपूर्णा दूध योजना शुभारंभ के राज्य स्तरीय समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया रहे, जबकि अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, सांसद रामचरण बोहरा तथा जिला प्रमुख मूलचंद मीणा ने भी भाग लिया।

मुख्यमंत्री राजे आज राज्य के सभी 66 हज़ार 506 विद्यालयों के 62 लाख से अधिक बच्चों को मिड डे मील योजना के तहत दूध दिए जाने की शुरुआत की। अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत राज्य के विद्यालयों, मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर्स में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में 3 दिन उच्च गुणवत्तापूर्ण, गर्म, ताज़ा दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को दूध प्रार्थना सभा के तुरंत बाद उपलब्ध करवाया जाएगा। विद्यालयों में दूध छानकर और उबालकर ही वितरित किया जाएगा।

कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 150 एमएल तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 200 एमएल दूध विद्यालयों में प्रदान किया जाएगा। दूध वितरण का प्रबंध विद्यालय प्रबंध समितियों के मार्गदर्शन में होगा।
*दिनेश लूणिया, पाली-राजस्थान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *