मुख्यमंत्री योगी व मुलायम से बरेलवी मौलाना ने आजम खां को रिहा करने को लिखा पत्र

बरेली। सुन्नी बरेलवी मुसलमानों का मरकज कह जाने वाले बरेली शहर से अब जेल मे बंद आजम खां की रिहाई की अपील हो रही है। तंजीम उलेमा-ए- इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को चिट्ठी भेजी है। बरेलवी मौलाना ने मुलायम सिंह यादव को भेजे पत्र मे कहा है कि आजम खान आपके पुराने साथी है और उन्होंने समाजवादी पार्टी को बुलंदियों पर खड़ा करने की अहम भूमिका निभाई है। इस वक्त वह अपने बुरे हालातों से गुजर रहे है इसलिए प्रधानमंत्री से गुजारिश कर आजम की रिहाई के लिए कदम उठाए। वरना हम समझेंगे मुसलमानों से किए वादे आपके झूठे है। मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी में कहा है कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां ढाई साल से जेल मे बंद है। आजम खां कई बार विधायक, सांसद और मंत्री भी रह चुके हैं। लिहाजा आप से गुजारिश है कि जेल में उनके खाने-पीने और रहने के लिए माकूल इंतजाम नही है। आजम खान की रिहाई मे प्रदेश सरकार कदम बढ़ाएगी तो मुसलमानों के अंदर आपके प्रति सोच में बदलाव दिखाई देगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *