मुख्यमंत्री योगी के साथ युवाओं के मन की बात का किया गया लाइव कार्यक्रम का आयोजन

आजमगढ़ – लोकसभा सदर आज़मगढ़ क्षेत्र के बाबू नक्की सिंह स्मारक महाविद्यालय में शुक्रवार को 2 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ युवाओं के मन की बात लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें युवाओं ने मुख्यमंत्री से ऑनलाइन वार्ता करके बात चीत के माध्यम से प्रश्न पूछे जिसका जवाब मुख्यमंत्री ने दिया ।
बाबू नक्की सिंह स्मारक महाविद्यालय में कार्यक्रम के दौरान डीएवी डिग्री कालेज के स्नातक छात्र द्वितीय वर्ष जितेंद्र कुमार ने ऑनलाइन मुख्यमंत्री से पूछा कि राम मंदिर कब बनेगा । इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी मे विश्वास कीजिए अभी मामला कोर्ट में हैं जैसे ही फैसला आएगा राम मंदिर जल्द ही बन जाएगा।दूसरे युवा बाबू नक्की सिंह स्मारक महाविद्यालय के बीटीसी के छात्र पप्पू चौहान ने दूसरा प्रश्न योगी जी से किया कि किसान सम्मान योजना का लाभ कब तक मिलेगा ।इसका उत्तर योगी ने देते हुए कहा कि यह योजना पांच साल के लिए बनी हैं इस योजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री जी 24 फरवरी को बटन दबा कर जैसे ही करेंगे सभी पंजीकृत किसानों के खाते में 2-2हज़ार रुपये पहुँच जाएंगे ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह,अखिलेश कुमार मिश्रा ‘गुड्डू’ प्रदेश कार्य समिति, जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, जिला महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा इस्माईल फारूकी,अरविंद कुमार सिंह प्रमुख समाज सेवी,ओमप्रकाश यादव पूर्व प्रधान,अशोक कुमार पांडेय एमएलसी प्रतिनिधि,वरुण राय,जितेंद्र सिंह,चंद्रपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष,राहुल सिंह जिलामंत्री,सूर्यप्रकाश सिंह,संतोष मिश्रा,ललित मोहन सिंह महिला मोर्चा जिलामंत्री विभा बरनवाल व विद्यालय प्रबंधक देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *