बिजनौर – किरतपुर,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट अपने बड़े पुत्र मानेन्द्र सिंह बिष्ट के साथ नगर के प्रमुख हकीम तहाव्वुर हुसैन के दवा खाने पर बुधवार दोपहरपहुंचे ।आनन्दसिंह बिष्ट के आने का किसी भी भाजपा नेता को पता नही चला वो नगर में कम से कम एक घण्टा रहे उन्होंने दवा खाने के पास ही स्तिथ एक रेस्टोरेंट में खाना खाया उनके आने की जानकारी बहुत कम लोगो को ही मिली वो एक दम सादगी पसन्द व्यक्ति है कब आये कब चले गए पता ही नही चला उनके जाने के बाद जब लोगो को उनके आने की खबर मिली तो उनसे मिलने को लोग दवाखाने की तरफ चल पड़े मगर तब तक वो जा चुके थे।
– बिजनौर से अनमोल सक्सेना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता दवाई लेने पहुंचे हकीम तहाव्वुर हुसैन के दवाखाना
