वाराणसी- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वअपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुँच चुके हैं। अपने निर्धारित समय पर उनका हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन के मैदान में उतरा। पुलिस लाइन में सलामी गार्ड को दर किनार करते हुए बिना गार्ड ऑफ़ ऑनर लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सीधे विशेश्वर गंज स्थित प्रधान डाकघर के लिए रवाना हो गए। प्रधान डाकघर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का उद्घाटन किया। इस योजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से भी कर रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने परिवर्तित प्रोटोकॉल के अनुसार शाम में 5 बजे के बाद की जगह दिन में 2 बजकर 10 मिनट पर अपने नए प्रोटोकॉल के अनुसार पुलिस लाइन के हेलीपैड पर पहुंचे। हेलीपैड पर उनका स्वागत कमिश्नर, जिलाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। यहां मौजूद सलामी गारद को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री बिना गार्ड ऑफ़ ऑनर लिए हुए कार्यक्रम स्थल विशेश्वरगंज के लिए निकल गए।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के कार्यक्रम निरस्त होने के बाद विशेश्वरगंज स्थित प्रधान डाकघर में इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का उद्घाटन करने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुँच कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया हैं।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कार्डिनेटर वाराणसी