बरेली। जनवरी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली मे दो बार आ चुके हैं। अब उनका तीसरा दौरा बुधवार को बरेली मे कुतुबखाना पुल यानि महादेव पुल का उद्घाटन समेत अन्य करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वही आदिनाथ चौक पर डमरू का अनावरण करेंगे। इसके बाद सीएम योगी कॉलेज मे लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अफसरों ने तैयारियां पूरी कर ली है। बुधवार को हेलीकॉप्टर के जरिए 3:55 पर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से मुख्यमंत्री कार से सीधे बरेली कॉलेज ग्राउंड आएंगे। शाम 4:00 बजे से लेकर 5:00 तक मुख्यमंत्री बरेली कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बरेली कॉलेज की जनसभा समाप्त करने के बाद मुख्यमंत्री 5:05 पर आदिनाथ चौक पर पहुंचेंगे। यहां आदिनाथ चौक का उद्घाटन करेंगे। 5 मिनट रुकने के बाद सीधे त्रिशूल एयरबेस के लिए रवाना हो जाएंगे। 5:25 पर विशेष विमान से मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।
बरेली से कपिल यादव