बरेली -विश्व श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत टूल किट वितरण एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार व एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम अर्बन हॉट में हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि माननीय सन्तोष गंगवार श्रम एवं रोजगार मंत्री भारत सरकार ने विश्व विक्रमा जी के चित्र के समुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोहार,सुनार,मोची,हलबाई, दर्जी,जरी जरदोजी के लाभार्थियों के टूल किट दी । कार्यक्रम में वीरेन्द्र कुमार सिंह जिलाधकारी अनुज कुमार उपयुक्त उधोग ,सतेन्द्र कुमार आई ए एस मुख्य विकास अधिकारी सहित सैकड़ों लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल रहे। आयोजक मण्डल जिला उधोग एवमं उधम प्रोहत्साहन केंद्र बरेली। कार्यक्रम का संचालन कौशल कुमार श्रीवास्तव ने किया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट