राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर जैसलमेर जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं का अग्रेजी शासन की गुलामी से छुटकारा पाने के साथ ही नव राजस्थान राज्य का निर्माण हुआ और तब से ही हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह पर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं होने से आमजन भारी अभावों में जीवन जी रहे है। हर बार चुनावों में मतदाताओं द्वारा इस उम्मीद से वोट डालते हैं कि उनकी समस्याओं का समाधान इस बार जरूर हो जाएगा, लेकिन चुनाव दर चुनाव बीतते गए, उनकी मूलभूत समस्याएं ज्यों की त्यों बरकरार रहीं। अब तो राज्य और देश में भी डबल इंजन की सरकार बन गई है अब तो पिछड़े हुए बाड़मेर जिले में लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों की मांग, उत्तरलाई हवाई अड्डे से आम आदमी के लिए सस्ती हवाई सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही बाड़मेर नगर परिषद की सीमा क्षेत्र में शहरीकरण का विस्तार, पुलिस थाने रिको एरिया में दानजी की होदी क्षेत्र में नयी पुलिस चौकी, बरसात आने के साथ ही लोगों को सबसे ज्यादा निचली बस्तियाँ में जलभराव की चिंता रहती है और वो भी महिनों तक वहाँ के लोगों का शहर से जुडा़व कट जाता है और बिजली पानी और अन्य समस्याओं का समाधान तो फिर रामभरोसे कहें तो फिर कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
राज्य के मुखिया भजन लाल शर्मा और मुख्य सचिव सरकार द्वारा समय- समय पर अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायतें देते है। लेकिन वातानुकूलित कमरों में बैठकर जो दिशा- निर्देशों को जारी किए जाते हैं उन्हें धरातल पर लागू करने में अधिकांश अधिकारियों को फुर्सत ही नहीं मिलती है। गुड़ामालानी से राज्य सरकार में मन्त्री बने विधायक के के विश्नोई, चौहटन विधायक आदू राम मेघवाल, बाड़मेर विधायक डाक्टर प्रियंका चौधरी, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अनन्त राम विश्नोई, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, दीपक कड़वासरा, स्वरूप सिंह खारा, खुमान सिंह सोढा, मृदुरेखा चौधरी, रणवीर सिंह भादू, भाजपा प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा सहित सैकड़ों मुख्य कार्यकर्ताओं की बजट सत्र अग्नि परीक्षा में कितने सफल होगें।
राज्य के बड़े बड़े नेताओं के बाड़मेर प्रवास के दौरान मिलने वालें फरियादियों के ज्ञापनो, स्थानीय विधायकों और कार्यकर्ताओं के माग पत्र मुताबिक मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा बाड़मेर जिले को कई शानदार सौगातें मिलेगी अब राज्य में डबल इंजन की सरकार बन गईं है तो राज्य की जनता को इसका लाभ भी मिलेगा इसमें कोई दौराय नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने को हमेशा प्राथमिकता देते हैं और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा साधारण व्यक्ति हैं और आमजन का दर्द अच्छे से समझते हैं इसलिए सौगात देने में कोई कन्जूसी नहीं करेंगे।
सरहदी क्षेत्रो सहित बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में आज़ भी मुख्यतः कन्याकुमारी से बाड़मेर वाया कोकेन रेल्वे रेलगाड़ी सहित लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों, शिक्षा, परिवहन, सड़क, चिकित्सा सेवाओं, विधुत,जलापूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। जिससे लोगों को अनेक प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ता है।
सरहदों पर रहने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी बड़ी आबादी रहती है, लेकिन आबादी के लिहाज से अस्पतालों की कमी है। महिलाओं के लिए सुविधा जनक और सुरक्षित प्रसव केंद्र तक नहीं हैं। कोई गंभीर रूप से बीमार पड़ता है, उसे समय रहते नजदीकी गावों में कोई चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पाती है। ख़ासकर ग्रामीण क्षेत्रों के प्रति अब तक जनप्रतिनिधियों का रवैया भेदभाव पूर्ण ही रहा है। यही कारण है कि ग्रामीण इलाके में सरकारी रोडवेज बसों की जगह पर परिवहनकर्ताओं की खटारा बसों की भरमार है, जो गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही रास्ते में अक्सर दम तोड़ देती हैं।
मूलभूत समस्याओं से केवल ग्रामीण इलाके के लोग नहीं बल्कि शहरी क्षेत्रों के लोग भी जूझ रहे हैं। जिस तेजी से शहरों के आसपास आबादी बढ़ी है, उस लिहाज से मूलभूत सुविधाओं का विस्तार नहीं किया जा सका है। बाड़मेर जिले को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से उम्मीदें :-
जिले में सभी सरकारी कार्यालयों में आनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाने के साथ ही आनलाइन मानिटरिंग करते हुए कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी।
जिले की सभी मुख्य सड़कों पर तीस किलोमीटर दूरी पर पुलिस चौकी, थाने और उसके आगे आधुनिक सुविधाओं से लैस केमरे ताकि अपराधियों को वारदातों के दौरान पहचान करते हुए जल्दी गिरफ्तार किया जाए।
बाड़मेर नगर परिषद का सीमा विस्तार के साथ ही आबादी के अनुसार नयें वार्डों का गठन और शहरी बसों का रूट परमीट ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से होगी
टूटी हुई सड़कों पर डामरीकरण सहित आबादी क्षेत्रों में नयी सड़को किनारे नालियों और बेहतरीन रोड़ लाइटों की मांग
निचली कालोनियों में जलभराव से मुक्ति
पुलिस थाने रिको एरिया में नयी पुलिस चौकी इन्द्रा कालोनी या दानजी की होदी क्षेत्र में
नया रिको एरिया बनाने के साथ ही पुराने रिको एरिया क्षेत्र में बदहाली को लेकर आमजन को राहत देने की मांग
शहरी क्षेत्रों में आमजन को राहत देने के लिए सभी मूलभूत समस्याओं का समाधान आनलाइन पोर्टल बनाकर चौबीस घंटों में होना चाहिए और समाधान करने के पश्चात शिकायतकर्ता से पुष्टि
शिव तहसील के भीयाड़ मे पुलिस चौकी को पुलिस थाने में और उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने के साथ ही और एक दर्जन और नयी पुलिस चौकियों के साथ ही पुलिस चौकियों का थानों में क्रमोन्नत
बाड़मेर जिलें के ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बसों का भारी अभाव है यातायात व्यवस्था पर आवश्यक कदम उठाने की सख्त जरूरत है ग्रामीण क्षेत्रों में बसों का परमीट कहीं का और सचालन रूट कहीं और ये ढर्रे भी बन्द होने चाहिए।
– राजस्थान से राजूचारण