मुख्यमंत्री बरेली मे तीन घंटे रहेंगे, कमिश्नर ने जनप्रतिनिधियों संग की चर्चा

बरेली। कमिश्नर सौम्या असावाल ने सोमवार की देर शाम अपने कार्यालय मे वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और भाजपा के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की। कमिश्नर ने सभी को मुख्यमंत्री के 6 अगस्त के कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। कमिश्नर ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि मुख्यमंत्री सुबह करीब 10.30 बजे तक बरेली पहुंच जाएंगे। बरेली कॉलेज के कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेंगे। वही मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर मे लंच भी है। मुख्यमंत्री दोपहर मे करीब 2.30 बजे तक बरेली से मुरादाबाद रवाना हो जाएंगे। बैठक में विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ राघवेंद्र शर्मा, डॉ. एमपी आर्य, डॉ. डीसी वर्मा, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, बरेली जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह के अलावा जिलाधिकारी अविनाश सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन प्रीति जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं सहकारित्ता विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर के बरेली आगमन का दो दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को आ गया। जेपीएस राठौर मंगलवार की देर शाम सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जनप्रतिनिधियों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता करेंगे। इसके बाद बुधवार को मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम मे रहेंगे। वही वित्तमंत्री सुरेश खन्ना बुधवार सुबह करीब 10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेगे। सर्किट हाउस मे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, नगर विकास विभाग की कार्ययोजना के संबंध में बैठक में प्रतिभाग करेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *