मुख्यमंत्री ने डूंगरपुर के श्रीनाथ जी मंदिर में की पूजा-अर्चना

जयपुर/डूंगरपुर/ राजस्थान- मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अपने डूंगरपुर दौरे के दिन की शुरूआत गेप सागर झील के पास श्रीनाथ जी मंदिर के दर्शन कर की। मुख्यमंत्री राजे ने मंदिर में दर्शन के बाद प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। दर्शन के बाद उन्होंने वहां मौजूद करीब 50 साधु-संतों का श्रीफल भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

उन्होंने साधु-संतों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि मु तमारो आशीर्वाद लेवा आवी हूं, मारे उपर पूरो आशीर्वाद राकजू। मुख्यमंत्री के यह कहने पर सभी साधु-संतों ने एक स्वर में ’विजयी भव’ कहकर राजे को आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हम पूरे प्रदेश की जनता से भी आशीर्वाद लेंगे। मैंने बीते साढ़े चार साल में जनता से किए वादों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने में हम सफल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से सीधा जुड़ना है तो पूज्य संत-महात्मा और गुरूजन एक माध्यम और निमित्त का काम करते हैं।

इस अवसर पर यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, सांसद हर्षवर्द्धन सिंह, विधायक देवेन्द्र कटारा सहित गणमान्यजन एवं आमजन उपस्थित थे।
– दिनेश लूणिया सादड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *