मुख्यमंत्री ने की बड़ी कार्यवाही: सस्पेंड किए गए आईपीएस वैभव कृष्ण

लखनऊ- आईपीएस वैभव कृष्ण, एसएसपी नोएडा के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया । एक महिला से चैट की वायरल वीडियो की गुजरात के फोरेंसिक लैब से रिपोर्ट आते ही सस्पेंड किये गये वैभव कृष्ण।

जानकारी के अनुसार फोरेंसिव लैब की रिपोर्ट में वह वीडियो और चैट सही पाई गई जिसे वैभव कृष्णा ने फर्जी बताया था।फोरेंसिक जांच में सामने आय़ा कि वीडियो एडिटेड और मार्फ्ड नहीं था (No sign of Edit, alteration medication, morphing was observed in this video)।

बता दें कि वैभव कृष्ण ने वायरल वीडियो के संबंध में खुद कराई थी एफआईआर। मेरठ के एडीजी और आईजी को इस प्रकरण की जांच दी गई थी। जांच के दौरान आईजी ने फोरेंसिक लैब को वीडियो भेजा था।
वैभव ने पत्रकार वार्ता खुद बुलाकर जानकारी दी थी और पत्रकार वार्ता में शासन को भेजी गई गोपनीय रिपोर्ट को लीक कर दिया था।जिस कारण अधिकारी आचरण नियमावली के उल्लंघन किये जाने के कारण वैभव कृष्णा की सस्पेंड कर दिया गया ।वैभव कृष्णा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी किये गए हैं और लखनऊ के एडीजी एसएन साबत इसकी जांच करेंगे और उन्हें जल्द से जल्द रिपोर्ट देनी होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *