मध्यप्रदेश/ शाजापुर -कालापीपल मुख्यमंत्री के 11 जुलाई को कालापीपल में होने वाले कार्यक्रम में वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है। ये पंडाल इतना बड़ा है कि इसमें करीब80 हजार किसान बैठकर सीएम को सुन सकेंगे। मुख्यमंत्री शाजापुर व राजगढ़ जिले के कुल 1.89 लाख किसानों के खाते में करोड़ों रुपए की बीमा राशि पहुंचाएंगे। इस मौके पर वे शाजापुर-राजगढ़ के लिए कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। तेज बारिश के अंदेशे के बीच सीएम व किसानों की सुरक्षा जिला प्रशासन के लिए चुनौती रहेगी। इसलिए सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। शाजापुर एवंराजगढ़जिलेके कुल1 लाख89 हजार 729 किसानों के बैंक खातों में फसल बीमे के 867 करोड़ 74 लाख रुपए एकसाथ डाले जाएंगे। दोनों जिलों का यह संयुक्त कार्यक्रम कालापीपल स्थित नई मंडी के पास होगा। सीएम के आने की खबर के बाद से ही प्रशासन तैयारियों मेंजुटा है। पंडाल भी लगभग बनकर तैयार हो चुका है। पूरा पंडाल वाटर प्रूफ है, क्योंकि 11 जुलाई को क्षेत्र में तेज बारिश के आसार भी हैं।
– गौरव व्यास शाजापुर