मुख्यमंत्री के निरीक्षण से पहले आईजी डी,के ठाकुर ने मैदान का किया निरीक्षण

शाहजहांपुर-आईजी बरेली डी.के. ठाकुर ने पीएम मोदी की 21 जुलाई को होने वाली किसान कल्याण रैली को लेकर उसकी तैयारी और सुरक्षा को लेकर एवं कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे व निरीक्षण के मद्देनजर शाहजहांपुर में रैली के मैदान का निरीक्षण किया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शाहजहांपुर में किसान कल्याण रैली को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मोदी की रैली को लेकर कमर कस ली है।क्योंकि इस मैदान पर अलग अलग दस जनपदों से लगभग पचास हजार से ज्यादा किसानों के आनें की संभावना है और किसानो एवं मोदी व योगी की सुरक्षा के लिए कई राज्यों और जनपद से फ़ोर्स बुलाया गया है। जिसको लेकर शासन प्रशासन एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने 21 जुलाई को शाहजहांपुर में होने जा रही पीएम मोदी की रैली को हर हाल में सफल बनाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है।जिसके लिए आज बरेली जॉन के आईजी डी के ठाकुर ने कल योगी आदित्य नाथ के आनें और 21/ तारीख को प्रधानमंत्री मोदी जी की किसान कल्याण रैली को ।लेकर शासन प्रसाशन ने आज मौके का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए|
क्योंकि नेतृत्व को ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग रैली को सफल नहीं होने देना चाहते हैं, इसलिए शीर्ष नेतृत्व ने सभी व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है। तमाम व्यवस्थाओं को संभालने के लिए अपने पूर्ण कालिक और तमाम जिम्मेदार पदाधिकारियों को शाहजहांपुर में भेज दिया। ऐसे में एक संशय मौसम को लेकर भी हो गया है, लगातार इंटरनेट पर 21 जुलाई और उससे पहले भारी बरसात की संभावना जताई जा रही है। ऐसा मौसम से संबंधित तमाम साइटों पर भी देखा जा रहा है। पर भाजपा ने हर स्थिति में रैली में भारी भीड़ जुटाने और पीएम की रैली की सफलता के लिए तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि अगर पानी बरसता है तो भी रैली स्थल पर कोई कार्यकर्ता भीगेगा नहीं, क्योंकि कार्यकर्ताओं को बारिश से बचाने के लिए वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था की जा रही है। बाहरी जिलों से वाटरप्रूफ टेंट मंगाए जा रहे हैं। अगर बरसात हुई तो भी पीएम मोदी को शाहजहांपुर रैली स्थल पर लाने की तैयारी भी पूरी की जा रही है। बारिश की दशा में नरेंद्र मोदी बरेली के त्रिशूल हवाई अडडे पर अपने प्लेन से उतरेंगे। वहां से हेलीकाप्टर से वह शाहजहांपुर के लिए उड़ान भरेंगे। अगर हेलीकाप्टर उड़ने की स्थिति में नहीं हुआ तो बरेली से कार के द्वारा पीएम मोदी शाहजहांपुर लाए जाएंगे
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *