आजमगढ़- आजमगढ़ में 28 को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आगमन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। आजमगढ़ जिला मुख्यालय से सटे गाँव गेलवारा में दो दिन पूर्व ही सीएम के आगमन का प्रोग्राम तय होने पर रोड को चमकाया जा रहा है वहीं नया हैलीपैड व अन्य व्यवस्था को पूरा करने के लिए सारी मशीनरी व ताकत झोंक दी गयी है। सीएम गेलवारा में वन मंत्री दारा सिंह चौहान के पैतृक आवास पर वन मंत्री के पिता के निधन पर्व संवेदना प्रकट करने आ रहे हैं। वन मंत्री संग सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने हैलीपैड पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। जनपद के पुलिस व प्रशासन के अधिकारी डेरा डाले हुए हैं। शनिवार को तो रोड का इस गति से निर्माण हो रहा था कि वन मंत्री के यहाँ वाहनों से आने जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पडा।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़