मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास न मिलने पर सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन

आजमगढ़- विकासखंड ठेकमा के पसिका गांव की सैकड़ों की संख्या में बनवासी जाति के लोगों ने उप जिला अधिकारी मार्टिनगंज कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया उन लोगों का कहना था कि हमारा गांव और पुरवा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयन हुआ था लेकिन आज तक हम लोगों का आवास नहीं बन पाया बीते दिनों हुए बरसात के कारण हम लोगों के मंडई और कच्चा मकान ढह गया जिससे हम लोग किसी तरह से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं हम लोगों ने विकासखंड ठेकमा पर गुहार लगाई पर वहां के कर्मचारी मौके पर जांच करने नहीं जाते ऐसे में हम वनवासियों की दशा बहुत दयनीय हो गई है ना तो आने के लिए रास्ता है न खाने के लिए राशन और न रहने के लिए घर ऐसे में हम वनवासी लोग कहां जाएं, मुख्यमंत्री आवास के लिए गरीब के लिए जो आवास आया था जिनका चयन हुआ था अभी तक उन्हें आवास नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास के तहत दिलवाने के लिए कार्रवाई करें और बेघरों को घर मिल जाए इसके लिए मुख्यमंत्री आवास योजना में चयनित लाभार्थियों की आवाज बन सके इस पर कार्यवाही करें ,इस संबंध में उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज धीरज श्रीवास्तव का कहना था कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर गरीब को शौचालय और आवास राशन मिले अगर इस में अनियमितता पाई जाती है जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर हवलदार अनीता रामावती सुभावती गुड्डी अच्छेलाल रीमा दिनेश धनाई राजेश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *