बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को मंडलीय समीक्षा बैठक के साथ ही बरेली कॉलेज मैदान मे रोजगार मेले का उद्द्घाटन और जनसभा के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर मंगलवार की शाम तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। मुख्यमंत्री के आगमन पर जहां बरेली मण्डल के 6275 बेरोजगारों को लिए नौकरी मिलेगी, वहीं बरेलीवासियों को 2263 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात भी मिलेगी। इनमें 1,004.50 करोड़ रुपये की 322 योजनाओं का शिलान्यास और 1,258.33 करोड़ रुपये की 222 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। बरेली कॉलेज से लेकर सर्किट हाउस तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सौ-सौ मीटर की रेंज में मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया है ताकि शांति और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। सुरक्षा मे 1750 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सर्किट हाउस से लेकर बरेली कॉलेज तक 86 मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं, ये सभी मजिस्ट्रेट कानून व्यवस्था, मंच, पंडाल, रोजगार मेला स्थल, पार्किंग स्थल और वीआईपी को मंच तक पहुंचाने की व्यवस्था संभालेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी देवयानी को संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया है। बरेली कॉलेज के मैदान मे तीन पंडाल बनवाए गए हैं। करीब 15000 लोगों की भीड़ को जुटाने के साथ उनके बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मैदान मे रोजगार मेले की तैयारियां की गई है। इस मेले में 10000 अभ्यर्थियों के पहुंचने की संभावना जताई गई है। रोजगार मेले से 6275 रिक्तियों को भरने के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। रोजगार मेले में 100 से अधिक देश को प्रतिष्ठित कंपनियों के अलावा स्थानीय कंपनियां भी अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीआईजी अजय साहनी, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य आदि पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने मंगलवार को कई बार बरेली कॉलेज स्थित कार्यक्रम स्थल मे की जा रही तैयारी का जायजा लिया ताकि किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। मंच और वीवीआईपी गैलरी के इंतजाम परखे। कमिश्नर और डीआईजी बारिश मे छाता लगाकर काफी देर तक तैयारियों का निरीक्षण करते रहे। कैंट विधायक एवं भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने भी बरेली कॉलेज में की गई तैयारियों का जायजा लिया और अफसरों को व्यवस्था बनाने मे सुझाव भी दिए। भाजपा के व्रज प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने डीएम अविनाश सिंह व एडीएम सिटी सौरभ दुबे के साथ मंगलवार रात कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां देखी।।
बरेली से कपिल यादव