मुकद्दस रमजान: खजूर से इफ्तार, शर्बत-पानी पी किया रब का शुक्र अदा, इबादत मे मशगूल रहे रोजेदार

बरेली। मुकद्दस रमजान का पहला रोजा खुशनुमा माहौल मे गुजरा। गुजरे दिनों के मुकाबले रविवार को थोड़ी तल्ख रही धूप ने इम्तिहान लेने की कोशिश जरूर की लेकिन मौसम को भी नजरअंदाज करते हुए रोजेदार दिनभर इबादत में जुटे रहे। रोजेदारों ने शाम मे पहला रोजा इफ्तार किया। लोगों ने एक खजूर खाया और दो घूंट पानी, शर्बत से इफ्तार करके परवरदिगार का शुक्र अदा किया। सेहरी को लेकर मुस्लिम इलाकों में रौनक रही। तरावीह की नमाज अदा की गई। रविवार को अल्लाह की इबादत मे पहला रोजा गुजारा। इसके साथ ही शहर का माहौल पाकीजगी व रूहानियत से सराबोर हो गया। रोजेदारों ने शाम को मस्जिदों व घरों में रोजा खोलकर अपने रब का शुक्र अदा किया। पहले रोजे पर तड़के सहरी खाने के बाद रोजेदार इबादत में दिन भर मशगूल रहे। दिन भर घरों और मस्जिदों से कुरआन की तिलावत की सदाएं गूंजती रही। शाम को मस्जिदों व घरों में इफ्तार किया। रविवार को रमजान का पहला रोजा था। सुबह फज्र की नमाज के बाद लोगों ने तिलावते कुरआने पाक की तथा इबादत में मशगूल रहे। इसके अलावा रोजदारों ने सिर्फ जरूरी काम किए। बाकी समय इबादत में गुजारा। जौहर व असर की नमाज में भी मस्जिदें नमाजियों से खचाखच भरी रहीं। अलबत्ता और दिनों के मुकाबले रविवार का दिन थोड़ा गर्म जरूर रहा, धूप की तेजी ने लोगों का पसीना निकाल दिया। वहीं, असर की नमाज के बाद लोगों ने इफ्तार को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थीं। बाजार में जरूरी सामान की खरीदारी की गई। फल व खजूर की जमकर खरीदारी की। शाम को मस्जिदों से सायरन की आवाज आते ही अल्ला हुम्मा लका सुमतो पढ़कर रोजा इफ्तार किया। बाद में मगरिब की नमाज पढ़ कर अल्लाह का शुक्र अदा किया। वहीं, इशा में भी मस्जिदें नमाजियों से भरी रही। सभी मस्जिद में तरावीह का अहतमाम किया गया।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *