मुकदमा वापस न लेने पर युवती को तमंचे के बल पर अगवा कर दिया जहर, हुई मौत

बरेली। जिले के थाना बहेड़ी क्षेत्र की 18 वर्षीय युवती की जहरीला पदार्थ खाने की वजह से मौत हो गई। सीएचसी से रेफर करने के बाद युवती को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। उसी वक्त उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। परिवार वालों ने युवती के साथ छेड़छाड़ करने वालों के ऊपर जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आपको बता दें कि थाना बहेड़ी के मिंतरपुर गांव की रहने वाली युवती के परिजनों ने बताया कि वर्ष 2019 मे पास के ही रहने वाले युवक अनीश ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। विरोध किया तो युवक के पिता नजीर अहमद और भाइयों शकील अहमद, अकील अहमद, खलील अहमद व दो अन्य रफी एवं अलीम ने मिलकर मारपीट की। उसके बाद मामले में सात आरोपितोंं के खिलाफ छेड़छाड़ मारपीट व अन्य धाराओं में बहेड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। 25 नवंबर को मुकदमे में कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस पर आरोपित युवती पर लगातार समझौते का दबाव बना रहे थे। समझौते की बात से इन्कार करने पर मंगलवार देर रात आरोपित युवती को घर से अगवा कर ले गए। अपने घर में बंद कर लिया। जबरन जहर पिला दिया और कमरे में बंद कर दिया। कमरे में कहीं से युवती के हाथ मोबाइल फोन लग गया। उसने अपने भाई को सूचना दी। आरोपितों को यह जानकारी हाथ लग गई और युवती के स्वजन के पहुंचने से पहले खुद ही डायल 112 को युवती के जहर खाने की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस युवती काेे अस्पतला ले गई। बयान में उसने आरोपितों के दुस्साहस की पूरी कहानी बयां की लेकिन उसे बचाया नही जा सका। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आरोपितोंं के खिलाफ युवती के स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग के एगंल पर भी जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि युवती का नजीर अहमद के बेटे अनीश अहमद के साथ प्रेम प्रसंग हो सकता है। जिसके बाद वह आरोपियों के घर गई और किसी बात पर झगड़ा होने के बाद उसने जहर खा लिया। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल परिजनों के थाने न पहुंचने की वजह से मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *