सीतापुर – बिसवां बार एसोसिएशन के सचिव कमल किशोर गुप्ता के साथ सबरजिस्ट्रार कार्यालय बिसवां में दान पत्र करवाते समय घटित गंभीर घटना के संबंध में थाना कोतवाली में दर्ज गंभीर धाराओं में अभियुक्त गण के विरुद्ध अभियोग दर्ज होने के 15 दिन बीत जाने के बाद न तो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई न ही उनके विरुद्ध स्थानीय पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही की गई। जिसके चलते बार संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में जबरदस्त तरीके से रोष व्याप्त है उक्त प्रकरण के बाबत बार अध्यक्ष अनिल सक्सेना व सचिव कमल किशोर गुप्ता ने बार सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि उक्त घटना को लेकर 15 दिनों से न्यायिक कार्य से विरत है और अगर पुलिस द्वारा जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी न की गई तो अधिवक्तागण एक विशाल आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसके लिए जिले की समस्त बार एसोसिएशन को समर्थन के लिए पत्र जारी किया गया है और उनके द्वारा लिखित रूप से बिसवां बार एसोसिएशन को समर्थन दिया गया है। तथा कहा गया है कि आपके साथ हम सभी जिले के अधिवक्ता कंधे से कंधा मिलाकर के संघ के सदस्यों की लड़ाई लड़ेंगे जिसके लिए चाहे मुख्यमंत्री व बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन के पास भी क्यों न जाना पड़े बार संघ अध्यक्ष व सचिव ने संयुक्त रुप से बताया कि हमारा प्रतिनिधिमंडल सीतापुर बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ उक्त के संदर्भ में जिला अधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक सीतापुर से मुलाकात कर चुका हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक सीतापुर ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तथा बार का प्रतिनिधिमंडल उक्त प्रकरण को लेकर के स्थानीय विधायक भाजपा विधायक महेंद्र यादव से भी मिला तो विधायक ने बार सचिव से कहा कि आप इस मामले में सुलह कब कर रहे हो यह बताओ। बार अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने बताया कि हम लोग यह लड़ाई आर पार की लड़ेंगे जिसके लिए हमने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सब रजिस्ट्रार रवि कुमार तिवारी के विरुद्ध तथा अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शिकायती पत्र प्रेषित कर दिया है।
रामकिशोर अवस्थी,सीतापुर से