आंवला, बरेली। वेल्डिंग के दौरान टैंकर फटने से वेल्डर के हेल्पर की इलाज के दौरान मौत होने पर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर परिजन आक्रोशित हो गए और मुकदमा दर्ज न होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया। एंबुलेंस से शव को भी नहीं उतारा, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज होने और रिपोर्ट की कॉपी मिलने के बाद परिजनों ने तीन घंटे के बाद शव का अंतिम संस्कार किया। गुरुवार की शाम 6:00 बजे पेट्रोलियम पदार्थ के खाली टैंकर में वेल्डिंग करते समय टैंकर का पिछला हिस्सा तेज धमाके के साथ फट गया था। जिसमें वेल्डर का हेल्पर संदेश कुमार गम्भीर घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए बरेली के निजी अस्पताल ले गए, जहां रात 10 बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव घर लेकर लौट रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि एंबुलेंस में मृतक के परिजन शव थाने ले जाना चाह रहे थे, परंतु पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस को थाने ले जाने नहीं दिया। शव गांव पहुंचने पर परिजनों ने टैंकर चालक, मालिक और वेल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। इसी बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटने लगे। सूचना पर एसडीएम एनराम, सीओ नितिन कुमार, इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर अंतिम संस्कार करने की अपील की। परंतु परिजन एफआईआर की कॉपी न आने तक जिद पर अड़ गए। सूचना पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे, उन्होंने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। एफआईआर की कॉपी आने के बाद परिजन शाम करीब 5:50 बजे शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। रहटुईया गांव निवासी सौरभकुमार की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया कि उसके चाचा संदेश कुमार (29) मुन्ना मिस्त्री की वेल्डिंग की दुकान पर हेल्पर का कार्य करते थे। गुरुवार शाम 6 बजे टैंकर संख्या यूपी 15 सीटी 2457 के मालिक उमैर खान शिफ्ट इंचार्ज राहुल सिंह से साठगांठ करके टैंकर में काम कराने के लिए एक पत्र बनवाकर वेल्डिंग कराने के लिए लाए। मुन्ना मिस्त्री पेट्रोलियम पदार्थों के टैंकर में वेल्डिंग करने के लिए अधिकृत नही है। परंतु उन लोगों ने उसके चाचा से दवाब बनाकर वेल्डिंग कराया। वेल्डिंग के दौरान टैंकर में गैस बन गई और वह फट गया। जिससे उसके चाचा घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां रात 10 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के भतीजे ने टैंकर मालिक उमैर खान, चालक राहुल सिंह और वेल्डिंग दुकानदार मुन्ना मिस्त्री को दोषी बताते हुए तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है जबकि पुलिस ने घटना को लेकर एसआई ओमपाल सिंह की ओर से गुरुवार की रात में ही रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि इंडियन ऑयल कम्पनी के टैंकर में बगैर अनुमति और सुरक्षा के उपाय किए बगैर टैंकर के पिछले हिस्से में वेल्डिंग की गई। जिससे टैंकर का पिछला हिस्सा फट गया। हेल्पर संदेश घायल हो गया। एसआई की ओर से मुन्ना मिस्त्री निवासी डडवुआपुर थाना दरोली सिवान बिहार, सन्देश निवासी रहटुईया और टैंकर चालक सुर्जीत सिंह निवासी उसैता पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।।
बरेली से कपिल यादव