सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे सोशल मीडिया पर फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर पोस्ट करने से आहत होकर फंदा लगाने वाली युवती के शव का पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे फंदा लगाने से मौत होने की पुष्टि हुई। वही रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी झोलाछाप घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसके गांव मे झोलाछाप नरेंद्र राजपूत क्लिनिक चलाता है। उसकी बहन अक्सर उसके यहां दवा लेने जाती थी। आरोप है कि उसने उसकी बहन का नंबर लेकर उसे परेशान करने लगा। इसके बाद उसकी बहन की फोटो एडिट कर फेसबुक पर पोस्ट कर दी थी। इससे आहत होकर बहन ने शुक्रवार दोपहर मे फंदा लगाकर जान दे दी थी। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शनिवार को गांव के ही कब्रिस्तान मे शव को सुपुर्द ए खाक किया। व्यक्ति ने बताया कि आरोपी झोलाछाप नरेंद्र उसे और ग्रामीणों को काफी खास बताता था। उसने बाहर से आकर यहां पर क्लिनिक खोला था। वही पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी तो मुख्य दरवाजे पर ताला लटका मिला। सीबीगंज थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव