*सैम्पल जांच की रिपोर्ट न आने से शव पड़ा मर्चरी हाउस
*रिपोर्ट पॉजिटिव या निगेटिव गांव के लोग सशंकित
*सम्वेदनशील मानते हुए खदरा गांव को स्थानीय प्रशासन ने किया सील
गोरखपुर । गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खदरा में बीते 15 मई को ट्रक द्वार अपने घर आये 60 बर्षीय गौरीशंकर पुत्र गणेश की अचानक तबियत खराब हो गई।सीने में दर्द शुरू हुआ ।परिजन उन्हें लेकर सी एच् सी गोला पर इलाज के लिए पहुचे ।जहां डॉक्टर ने स्थित नाजुक भांपते हुए तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।ऐम्बुलेंस उनको जिला अस्पताल न ले जाकर सीधे पूर्वांचल अस्पताल गीडा सहजनवा पहुचा दिया।जहाँ डॉक्टर ने स्थित देख जिला अस्पताल के लिए भेज दिया ।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई।जिला अस्पताल ने शव को परिजनों को न देकर मर्चरी हाउस में रखते हुएउनका सेम्पल जांच के लिए भेज दिया। इधर गांव को सम्बेदन शील मानते हुए स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को गांव सील कर दिया है।
बताते चले कि खदरा निवासी 60 बर्षीय गौरीशंकर मुम्बई में रहकर अपना जीविकोपार्जन कर परिवार का गुजर बसर करते थे ।करोना का कहर चला ।सभी लोग परदेश से किसी तरह अपने वतन की तरफ चल पड़े ।गौरी शंकर भी ट्रक द्वारा किसी तरह 15 मई को घर पहुचा ।रास्ते मे ही तबियत खराब थी ।साइन में दर्द हो रहा था ।घर आने के बाद सीने के दर्द बढ़ गया ।परिजन उसे लेकर सीधे सी एच् सी गोला पर पहुचे ।जहाँ डॉक्टर ने स्थित देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।ऐम्बुलेंस वाले ने सीधे जिला अस्पताल न लेजाकर सहजनवा में स्थित पूर्वांचल अस्पताल गीडा पहुचाया।जहां उनका इलाज शुरू हुआ ।कोई सुधार न देख पूर्वांचल अस्पताल से 17 मई को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया ।जहां इलाज के दौरान चौबीस घण्टे बाद सोमवार को दम तोड़ दिया ।अस्पताल द्वारा परिजनों को सूचना दी गयी।परिजन सूचना पाकर शव लेने जिला अस्पताल पहुचे ।लेकिन शव मिला नही ।अस्पताल प्रशासन ने शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया और मृतक का सेम्पल कॅरोना जांच के लिए भेज दिया ।जिला अस्पताल प्रशासन का कहना था कि जांच में अगर रिपोर्ट पॉज़िटिव आ गयी तो शव प्रशासन अपने स्तर से जलाएगा ।और निगेटिव आया तो परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा ।मृत्यु का कारण परिजनों ने जानना चाहा तो डॉक्टर ने बताया कि इनका लिवर किडनी दोनों खराब हो गयी थी जिससे हार्ट काम करना बंद कर दिया ।औरमृत्यु हो गयी।
मृतक के पास एक पुत्र व दो पुत्रिया है सभी शादी शुदा है ।गांव में परदेश से आये औरअन्य लोंगो को प्राथमिक विद्यालय बेलनापार पर क्वारन टाईन कर दिया गया है ।साथ ही स्थानीय प्रशासन ने सम्बेदन शील मानते हुए खदरा गांव को सील कर दिया है।