वाराणसी- मीरापुर बसहीं उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले चंद्र वाटिका में एक कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट व्यापारियों का सम्मान किया गया । इस दौरान व्यापार मंडल के व्यापार मित्र डायरी का विमोचन पिंडरा के पूर्व विधायक अजय राय एवम पूर्व बसपा विधायक अनिल मौर्य के द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री अजय राज ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी बंधुओं को अक्सर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था परंतु इससे पहले ऐसी कोई व्यवस्था नही थी जिससे वे अपनी समस्या का समाधान कर सकें परंतु अब इस डायरी के जारी होने के बाद व्यापारी किसी भी अधिकारियों या अपने सहयोगियों से संपर्क कर पाएंगे साथ ही श्री अजय राय ने कहा कि व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी हो तो बेहिचक हमसे बताएं हमसे जो भी सहयोग हो सकेगा हम हमेशा तैयार मिलेंगे । इस दौरान भाजपा नेत्री मीना चौबे,अरविंद पांडेय,डंपी तिवारी,क्षेत्राधिकारी ज्ञानवापी राकेश नायक भोला पटेल,प्रेम मिश्रा नें भी उपस्थित व्यापारियों को संबोधित किया । कार्यकम की अध्यक्षता उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक श्री महेश्वर सिंह संचालन अशोक अग्रहरि ने तथा आगंतुकों का धन्यवाद मृत्युंजय सोनकर ने किया ।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी