मीरपुरमोहनपुर रेलवे फाटक पर भाकियू तोमर द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर किया जा रहा धरना 7 दिन भी जारी

नागल/ सहारनपुर – मीरपुरमोहनपुर रेलवे फाटक पर भाकियू तोमर द्वारा रेलवे गलियारे के बराबर में किसानों के लिए पूर्व की भांति चकरोड छोड़ने ,एवं रेलवे द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन का 4 गुना मुआवजा दिलाए जाने ,तथा जिन किसानों की जमीनें गई है उनके बच्चों को रेलवे में नौकरी दिलाए जाने को लेकर दिया जा रहा धरना आज सातवें दिन में प्रवेश कर गया है। धरने को खत्म कराने के लिए जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह एवं उप जिलाधिकारी देवबंद दिनेश सिंह किसानों के बीच पहुंचे लेकिन किसानों ने लिखित गारंटी के बिना धरना समाप्त करने के लिए मना कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर भाकियू तोमर द्वारा मीरपुर रेलवे फाटक पर चल रहे धरना प्रदर्शन के सातवें दिन भाकियू टिकेत गुट ने भी धरने के समर्थन का ऐलान कर दिया हालांकि जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसडीएम देवबंद दीपक कुमार के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों को जल्द ही उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन देते हुए धरना खत्म करने की अपील की लेकिन किसानों ने दो टूक कहा कि आश्वासन नहीं जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। धरने मैं भाकियू टिकैत के किसानों ने कहा कि किसानों की जायज मांग भी पूरी नहीं हो पाती प्रशासनिक अधिकारी केवल आश्वासन ही देते हैं, जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती तब तक वह धरने पर बैठे रहेगे। भाकियू तोमर के मंडल उपाध्यक्ष चौधरी बिरेंदर सिंह औहलान ने कहा कि किसान पीछे हटने वाला नहीं है वह धरना स्थल पर रात दिन बैठा है और अपने अधिकार के लिए वह हर तरह की लड़ाई लड़ने को तैयार है। इस मौके पर थाना अध्यक्ष बीनू सिंह,मेमपाल नगली, आषीश नौसरान, मनीष कुमार नौसरान,अशोक कुमार फौजी, सुशील कुमार नौसरान, देवकुमार मांगा, विजेंद्र उर्फ काला, सँजय कुकावी,हरिभजन कुकावी, मास्टर विरेन्द्र कुमार, नरेश कुमार,अर्जुन सिंह, सतीश त्यागी, सुलेमान, असलम, लहरी सिंह, जगदीश , जितेंद्र महेंद्र , मुकेश, छोटा, प्रमील, बलवीर सिंह, संजय शर्मा, प्रवीण , पप्पू ,भगत, मन्नू, राव अशफाक, निखिल त्यागी, समेत काफी किसान उपस्थित रहे ।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *