बरेली/मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी। मीरगंज मे कोरोना बहुत तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है । सीएचसी मीरगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को कोविड के 156 एंटीजन व 89 आरटीपीसीआर सैंपल हुए। जिसमे 156 एंटीजन मे 21 व शनिवार के आरटीपीसीआर सैंपल में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि सभी को होम आइसोलेशन मे रखा गया है। साथ ही चिकित्सा अधीक्षक ने समस्त क्षेत्र वासियों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की। वही फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी पर कोविड 106 सैंपल लिए गए। जिसमें 80 आरटीपीसीआर व 26 एंटीजन के सैंपल लिए। जिसमे एंटीजन सैंपल मे 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की एक एएनएम, तीन बरेली व एक फतेहगंज पश्चिमी के है। सभी को होम आइसोलेशन में भेजा गया है।।
बरेली से कपिल यादव