मीरगंज मे सर्राफ की दुकान से सोने की नथ चोरी, दो महिला चोर गिरफ्तार

मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे स्थित भोलेनाथ ज्वेलर्स से सोने की लौंग (नथ) चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 4 मार्च की दोपहर करीब 4:30 बजे की है जब दो महिलाएं भोलेनाथ ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंची। उन्होंने दुकानदार से सोने की नथें (लौंग) दिखाने की मांग की। दुकानदार अशोक कुमार रस्तोगी ने उन्हें छह पत्ते (डिजाइनों के सेट) दिखाए। महिलाओं ने बहाने से दुकानदार का ध्यान भटकाया और एक पत्ता चोरी कर लिया। बिना कुछ खरीदे। दोनों महिलाएं दुकान से चली गई। दुकानदार को चोरी का पता 7 मार्च को चला जब उन्होंने स्टॉक चेक किया। जांच में पाया गया कि एक पत्ता (जिसमें कई लौंग थीं) कम था। संदेह होने पर उन्होंने दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें चोरी की पूरी घटना कैद थी। फुटेज में साफ दिख रहा था कि दोनों महिलाएं चालाकी से एक पत्ता लेकर फरार हो गई थी। मामले की सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध महिलाएं मीरगंज अंडरपास रेलवे लाइन के पास देखी गई हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर शाम 5 बजे दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की गई महिलाओं के नाम दीप्ति और मोहिनी बताए जा रहे हैं। दोनों लखीमपुर खीरी की रहने वाली हैं। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से चोरी की गई सोने की 6 लौंग और नकदी बरामद हुई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *