मीरगंज मे शुरू हुई सीरो सैंपलिंग, 24 लोगों के लिए सैंपल

मीरगंज, बरेली। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सीय टीम द्वारा मीरगंज नगर पंचायत के मोहल्ला मीरखां बाबरनगर में सीरो सैंपलिंग की गई। सीरो सैंपलिंग का उद्देश्य रक्त संग्रह कर उसमें से सीरम तैयार कर एंटीबॉडी की जांच करना है। सीएचसी की टीम ने शुक्रवार को नगर के मोहल्ला मीरखां बाबर नगर में घरों में जाकर 24 लोगों का ब्लड सैंपल लिए। सैंपल जांच को 300 बेड के कोविड अस्पताल भेज दिए हैं। सीरो सर्वे चिकित्सक रोहन दिवाकर, फार्मासिस्ट रोचक सचान, एलटी प्रदीप कुमार, एएनएम पारुल, सीएचओ रूबी भारती और आशा जयश्री ने किया। बीपीएम पुनीत सक्सेना ने पर्यवेक्षण किया। एसडीएम ने निर्देश पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने गांव जाम व नरखेड़ा में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को टीम भेजी। जाम में 11 व नरखेड़ा में 55 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। ग्रामीण वैक्सीन लगवाने में रूचि नहीं ने रहे हैं। नोडल अधिकारी डा. साहब सिंह ने बताया शुक्रवार को 162 लोगों की एंटीजन एवं 118 की आरटीपीसीआर जांच हुई। सभी निगेटिव मिले। सीएचसी पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के कुल 298 और 45 वर्ष से ऊपर के कुल 139 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। 447 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *