मीरगंज मे भात पहनाने जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई मे गिरी, आठ घायल

मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे शादी मे भात पहनाने जा रहे लोगों की ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर खाई में गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से ट्राली में दबे लोगों का बाहर निकाला। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। थाना क्षेत्र के गांव तिलमास निवासी असलम पुत्र सलमान खान के यहां बुधवार को शादी का कार्यक्रम था। बदायूं के वजीरगंज क्षेत्र के सुरसैना गांव से उनके रिश्तेदार भात पहनाने ट्रैक्टर-ट्रॉली से रात मे तिलमास जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में 20-25 लोग बैठे थे, जिनमें महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे। गुलड़िया हुरहुरी रोड पर गोरा लोकनाथपुर में रामगंगा पुल के नजदीक पुलिया के पास रात में 8.30 बजे ट्रैक्टर अचानक बेकाबू होकर ट्रॉली सहित रोड किनारे 10 फुट गहरी खाई मे जा गिरा। चीखपुकार सुनकर गोरा लोकनाथपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर मीरगंज एसओ प्रयागराज सिंह, फायर बिग्रेड़ की गाड़ी एवं कई एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने ट्रॉली में दबे लोगों को बाहर निकाला। घटना में शफीक, रखसाना, सिलबी, शकील, महविश, आलिया, हिना, शबनम घायल हो गई। मौके पर पहुंचे तिलमास के पूर्व प्रधान निजाकत अली घायलों को राजश्री मेडिकल कॉलेज ले गए। एसओ ने बताया कि हादसे में आठ लोग घायल हुए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *