मीरगंज, बरेली। बुधवार को थाना मीरगंज क्षेत्र के ठिरिया खुर्द मे एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने बेरहमी से पिटाई कर गर्भावस्था मे पल रहे शिशु और गर्भवती महिला को मार डालने का आरोप लगाते हुए मीरगंज थाना पुलिस को तहरीर दी है। आपको बता दे कि मीरगंज क्षेत्र के गांव हुरहुरी निवासी मुख्त्यार शाह ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने अपनी बेटी शाहीन उर्फ मैतूम बी का निकाह तीन साल पहले गांव ठिरिया खुर्द में नईम शाह पुत्र छुटकन के साथ किया था। हैसियत के मुताबिक दान-दहेज भी दिया था लेकिन शौहर नईम और उसके परिवार वाले फारच्यूनर गाड़ी की मांग करते हुए आए दिन बेरहमी से पीटते थे। इस बीच एक बेटा भी हुआ जो अब दो साल का है लेकिन प्रताड़ना बंद नही हुई। आरोप है कि पांच दिन पहले भी गर्भवती मैतून बी को बेरहमी से पीटा गया। हालत बिगड़ने पर झोलाछाप डाक्टर से दवा दिलवाई। गलत दवा से मरी हुई बच्ची पैदा हुई। न अस्पताल में भर्ती कराया और न ही मायके वालों को सूचना दी। नतीजा रहा कि बुधवार को पिटाई और इलाज, देखरेख के अभाव मे मैतून बी की ससुराल मे ही मौत हो गई। महिला की मौत के बाद सभी ससुराल वाले फरार हो गए। किसी ग्रामीण के फोन पर मायके वाले ठिरिया खुर्द पहुंचे और पुलिस बुलवाकर शव पोस्टमार्टम को भिजवाया।।
बरेली से कपिल यादव