बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र मे मंगलवार की देर रात उस वक्त भीषण सड़क हादसे मे 12 यात्री घायल हो गए जब हाइवे किनारे खड़ी पिकअप मे तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान पीछे से आ रही निजी बस कंटेनर मे जा घुसी। जिससे बस मे सवार यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। वही इस हादसे मे निजी बस के भी परखच्चे उड़ गए। इस बीच हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनएचएआई की टीम के सहयोग से सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां तीन यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। थाना मीरगंज क्षेत्र मे फ्लाईओवर के पास नेशनल हाइवे की है। जहां आम से लदी एक पिकअप वैन पंचर हो जाने की वजह से चालक ने हाइवे किनारे खड़ी कर दी थी। इस दौरान मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार कंटेनर ने पिकअप मे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिकअप डिवाइडर पर चढ़ गई, जबकि कंटेनर बीच हाइवे पर रुक गया। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार निजी बस कंटेनर मे जा घुसी। जिससे बस मे जोरदार धमाका हुआ और यात्रियों मे चीख-पुकार मच गई। इस हादसे मे बस चालक समेत 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि हादसे के बाद चालक कंटेनर लेकर मौके से फरार हो गया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को काटकर यात्रियों को बाहर निकाला। साथ ही एनएचएआई की टीम की मदद से घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां बस चालक समेत तीन यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है। वही स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे में क्षतिग्रस्त बस उन्नाव के मियागंज से चंडीगढ़ के लिए जा रही थी। जिसमें करीब 50 यात्री सवार थे। घायल यात्रियों के मुताबिक बस चालक ने शराब पी रखी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। जिसके बाद से सभी लोग हाइवे किनारे रुके हुए हैं। जिन्हें हादसा स्थल के पास मे यूपी 25 ढाबा संचालक ने भोजन कराया।।
बरेली से कपिल यादव