मीरगंज, बरेली। सोमवार को मीरगंज स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स शुगर मिल मे बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार व यूनिट हेड संजय कुमार श्रीवास्तव ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। किसानों को नए पेराई सत्र की शुभकामनाएं भी दी। यूनिट हेड संजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस सत्र में मिल मे एक करोड़ कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन पेराई क्षमता 25 हजार कुंतल से बढ़ाकर 90 हजार कुंतल प्रतिदिन करने का लक्ष्य है। उन्होंने किसानों से स्वच्छ व ताजा गन्ने की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इस सत्र के दौरान हाईवे पर जाम न लगे इसके लिए यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने के विशेष प्रबंध किए गए हैं। गन्ना वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे ताकि रात मे भी लाइन में खड़े वाहन दिखाई दे। 238 गन्ने में रोग लगने के कारण अन्य प्रजाति के गन्ने की फसल उगाई गई है। वर्तमान में क्षेत्र मे न बोई गई 0238 गन्ने की फसल के स्थान पर 15023, 13235, 14201 प्रजाति के गन्ना बीज उपलब्ध कराए गए है। इस अवसर पर एसडीएम तृप्ति गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुदेश पाल सिंह, विशाल गंगवार, ओमप्रकाश दिवाकर, हरवीर सिंह, अरविंद गंगवार, इंदर शर्मा, संजय सिंह, आशीष कुमार, जय गोपाल चावला, संतोष कुमार शर्मा, हुकुम सिंह सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव