मीरगंज, बरेली। गर्डर लादकर बरेली से रामपुर जा रहे ट्रक का टायर पंक्चर होने से वह अनियंत्रित होकर आगे चले रहे कैंटर मे पीछे से घुस गया। ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त होने से चालक उसी मे फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह निकालकर उसे अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार शाम 5:30 बजे अनुबिस पुलिस चौकी के पास नेशनल हाईवे पर 18 टायरा ट्रक गर्डर लादकर बरेली से रामपुर की ओर जा रहा था इसी दौरान ट्रक का टायर पंक्चर हो गया। इससे उसकी ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे कैंटर में पीछे से घुस गई। इससे ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वह उसी में फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से हाइड्रा बुलाकर केबिन से चालक को निकलवाकर अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के दस्तावेजों से उसकी पहचान हुई और उसके घर वालों को हादसे की सूचना दी। वही हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को रोड से हटवाया। तब जाकर यातायात सुचारू हो सका। प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह ने बताया कि हाईवे पर पुलिस चौकी के पास हुए हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। उसके पास मिले नंबर से परिजनों को सूचना दे दी है। ट्रक को क्रेन के माध्यम से चौकी पर खड़ा कराया गया है। मृतक के परिजन सूचना मिलते ही पंजाब से बरेली के लिए निकल पड़े।।
बरेली से कपिल यादव